Homeभागलपुरअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मौत

Bihar: भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। दरसल यह घटना रविवार की सुबह नवगछिया में बाबा विशु राउत पुल के पास हुई है। जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त अपने एक अन्य दोस्त के जन्मदिन पार्टी में नवगछिया के मकनपुर चौक आए थे जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीनो दोस्तों की मौके पर हीं मौत हो गई। मृतकों की पहचान सहरसा जिले के रघुनाथपुर के प्रिंस कुमार, नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर निवासी सुकेश कुमार एवं इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सूरज कुमार उर्फ राहुल के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

पुलिस ने मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार की सुबह 4:00 बजे की है नवगछिया थाना की गश्ती टीम सुबह 5 बजे बाबा विशु राउत पुल पर गश्ती के लिए निकली थी तभी उनकी नजर सड़क पर लगी भीड़ पर पड़ी नजदीक जाने पर पता चला की तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसके बाद आनन-फानन में वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और शव को शिनाख्त करने और पोस्टमार्टम कराने के अनुमंडल अस्पताल लाया। मृतक युवकों की शरीर की जांच की गई तो तीनो के पास से मोबाइल मिला जिसके आधार पर एक युवक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई और मृतकों के फोटो की सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसके बाद सभी मृतक युवकों की पहचान हो पाई।

वही रंजीत कुमार, मृतक के परिजन ने कहा कि सूरज कुमार उर्फ राहुल मेरा भतीजा है सूरज कटिहार नवोदय विद्यालय में पढ़ता था। बीमारी की वजह से छुट्टी लेकर आराम करने के लिए घर आया था। रात में घर में कह कर निकला था की हम दोस्त के जन्मदिन के पार्टी में जा रहे है, जन्मदिन पार्टी करने के बाद कहां जा रहा था ये हमलोगों का पता नही था। सुबह इसके मौत की खबर मिला, जब अस्पताल पहुंचे तो तीनो युवकों की मौत हो गई थी और धर्मेंद्र कुमार मंडल, मृतक के परिजन ने कहा कि मेरे साला के ममेरा भाई प्रिंस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, प्रिंस कदवा के पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। यह जन्मदिन पार्टी में आया था और यहीं से वापस लौट रहा था , घटना 4 बजे का बताया जा रहा है। प्रिंस दो भाई और एक बहन है। और यह सबसे बड़ा था। प्रिंस की शादी 6 वर्ष पूर्व ही हुई थी इसको एक 3 वर्षीय पुत्र भी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments