Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेनौरा शुकुलपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सात लोगों का घर जलकर राख हो गया हैं, इस अगलगी के कारण घर में रखे राशन कपड़े बिछावन आदि जल गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण सोनी देवी पति ब्रह्मा राय, अनीता देवी पति विष्णु राय, नवासी देवी पति रामबहल राय, कौशल्या देवी पति बिग्गु राय, रामकवल राय पिता स्वर्गीय नरसिंह राय एवं भिखारी राय पिता नरसिंह राय एवं विजई राय पिता स्वर्गीय चरित्र राय का घर जला है गनीमत यह रही कि आग लगने की घटना के बाद समय रहते लोग घर से बाहर निकल गए, और अपनी जान बचाए, जिस कारण से बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई।
इस अगलगी के बाद इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई थी मगर दमकल वाहन पहुंचने में काफी देर हुई, ग्रामीणों के द्वारा पास में स्थित तालाब से पानी लेकर आग बुझाने के प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली आग की इतनी तेज लपट उठ रही थी कि आग बुझा पाना संभव नहीं हो सका, इस घटना के बाद सभी परिवार बेघर हो चुके हैं, पीड़ित परिवार के द्वारा प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।