Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया गांव में अज्ञात कारण से एक 10 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई है, मृतक छात्र की पहचान संध्या कुमारी पिता पिंटू शर्मा है जो सेमरिया गांव की निवासी की है। जानकारी देते हुए मृतक नाबालिग संध्या कुमारी की मां पूजा देवी ने बताया सुबह के पहर जब छात्रा सो कर उठी तो उसका गर्दन एक तरफ अकड़ा हुआ था, और वह कुछ बोल नहीं पा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूछताछ के दौरान वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई, परिजनों ने तत्काल हाटा बाजार में स्थित किसी निजी चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराए जहां इलाज चल रहा था मगर स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया, परिजनों ने चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्रा की मां ने जानकारी देते हुए बताया इनकी कुल चार पुत्री है पति पिंटू शर्मा मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं, बड़ी बेटी की शादी कर दी गई है, दूसरी पुत्री नवमी कक्षा पड़ती है जबकि संध्या कुमारी कक्षा छह में पढ़ती थी, अचानक सुबह यह घटना घटित हुई है परिजन आशंका जता रहे है कि सोए अवस्था में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया गया है जिस कारण उनकी मौत हुई है, अचानक हुए इस हादसे के बाद पुरा परिवार सदमे में है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम सेमरिया में सर्पदंश से एक छात्रा के मौत की सूचना मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम संपन्न करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।